मौसम पूर्वानुमान - 3 मई 2020
----------------------------------------
----------------------------------------
हम मई महीने में प्रवेश कर चुके जब सामान्यता उत्तर भारत में दिन का तापमान 40० C से ऊपर की तरफ देखा जाने लगता और अधिकतर जगहों पर लू जैसी स्थिति बनने लगती है, लेकिन इस बार की बात करे तो उत्तर भारत के मैदानी इलाको में अधिकतर जगह मार्च और अप्रैल महीने से मौसम सामान्य से ठंडा बना हुआ है जो मई महीने के पहले हफ्ते में भी जारी होता से दिख रहा है, इसका जिम्मेदार हम एक के बाद प्रभावी पश्चिम विश्चोभ को दे सकते है जिसकी वजह से पूरे क्षेत्र में समय समय पर बारिश की गतिवधियां बनाई रखी और लू को उत्तर भारत से दूर रखा।
कल शाम से ही पंजाब , हरियाणा , उत्तरी राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली/एनसीआर के कुछ भागो में बारिश की गतिवधियां देखे जाने लगी है, ये गतिवधियां अगले 3-4 दिनों तक बने रहने की संभावना है जिसका असर ये होगा की 6 मई तक कुछ समय अंतराल पर बारिश की गतिवधियां बनती रहेगी और इस दौरान कुछ जगह मध्यम से भारी बारिश भी देखी जा सकती है जिसका असर ये होगा की 6 मई तक उत्तर भारत दिन के तापमान में व्यापक कमी देखी जाएगी और मई की भीषण गर्मी से लोगो को राहत बनी रहेगी।
एक के बाद एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ भारत आज से दस्तक दे रहा है इस सिस्टम के प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित हुआ है, साथ में ही दक्षिण पूर्व से आने वाली निम्न स्तर की नमी वाली हवाएँ, अरब सागर से आने वाली नम हवाओं के प्रभाव से आज से अगले 3 दिनों में उत्तर भारत के मैदानी इलाको पंजाब, राजस्थान , हरियाणा, दिल्ली व उत्तर प्रदेश के भागो को प्रभावित करने लगेगा।
जबकि कल शाम 4 मई से इन गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी जायेंगी और राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली के अधिकतर भाग व उत्तर प्रदेश के कुछ भागो में बादलो के बीच हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जाएँगी। इस दौरान कुछ जगह मध्यम से भारी बारिश भी देखी जा सकती है साथ में कुछ पृथक जगहों पर ओलावृष्टि की गतिवधियाँ भी देखी जाएँगी, बारिश की इन गतिविधियों के चलते अगले 3 दिनों तक दिन के तापमान में भी भारी कमी दर्ज की जायेगी और दिन के तापमान सामान्य से 3-5० C से कम बने रह सकते है जबकि कुछ जगहों पर तापमान में 5-10० C की कमी भी देखी जा सकती है हालांकि 7 मई फिर से तापमानं में महत्वपूर्ण बढ़ोत्तरी देखी जाएगी।
साथ में ही उत्तर भारत के पहाड़ी इलाको, जम्मू एंड कश्मीर, लद्दाख , हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी आज से बारिश और बर्फ़बारी का एक लम्बा दौर शुरू होने वाला है जोकि आज से शुरू होकर अगले 6 मई की तक जारी रह सकता है। पश्चिमी विश्चोभ शसक्त होने के कारण 6 मई तक सभी पहाड़ी राज्यों में मध्यम से भारी बारिश देखी जा सकती जबकि इस दौरान 3000-3500 मीटर या उससे ऊँचाई वाले इलाको में मध्यम से भारी बर्फबारी भी देखी जा सकती है।
राज्यवार मैदानी राज्यों का मौसम पूर्वानुमान:
पंजाब: पूरे पंजाब के मुख्यत जगहों पर (पंजाब के प्रमुख जगहों राजधानी अमृतसर, बटाला, गुरदासपुर, जालंधर, मोगा, पटियाला, लुधियाना, भटिंडा मनसा, संगरूर, होशियारपुर और आसपास के क्षेत्रों ) में आज से ही बादलो की दस्तक के साथ मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और कल से मध्यम से भारी वर्षा की गतिविधिया देखने को मिलेंगी जो की कुछ समय अंतराल पर आती जाती रहेंगी जबकि इसी दौरान कुछ एक दो जगहों पर तेज बारिश और ओलावृष्टि की गतिविधिया भी देखी जा सकती है। जबकि 7 मई से राज्य में गतिवधियां कम देखी जाएँगी और मौसम साफ होने लगेगा ।
हरियाणा और दिल्ली / एनसीआर: हरियाणा के मुख्यत जगहों पर (हरियाणा के प्रमुख जगहों जैसे फरीदाबाद, गुड़गांव, मानेसर, पलवल, रेवाड़ी, नारनौल, औरंगाबाद, रेवाड़ी, पटौदी, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, कैथल, चंडीगढ़ और आसपास के क्षेत्रों ) और दिल्ली / एनसीआर में आज सुबह से बादलो की आवाजाही शुरू हो गयी है और कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश भी देखने को मिली है। आज रात तक ये प्रणाली समूचे हरियाणा और दिल्ली/एनसीआर को प्रभावित करने लगेगा और हमें हल्की से मध्यम बारिश के एक से दो दौर देखने को मिलेंगे जबकि कल से बारिश की गतिविधियों में इजाफा देखा जायेगा, और कल रात तक ये गतिविधिया व्यापक हो जाएँगी और कई इलाको में तेज बारिश भी देखी जा सकती है और इस दौरान कुछ एक दो जगहों ओलावृष्टि की गतिविधिया भी देखी जा सकती हैजोकि 6 मई तक बनी रहेंगी।
राजस्थान: राजस्थान (श्रीगंगानगर, सूरतगढ़, हनुमानगढ़, अजमेर, राजधानी जयपुर, अलवर, बीकानेर सीकर और चूरू और उनके आसपास के क्षेत्रों जैसे प्रमुख जगहों ) में आज शाम हल्की से मध्यम वर्षा की गतिविधिया देखने को मिलेंगी जो कल सुबह से व्यापक होने लगेंगी और कल शाम तक राजस्थान के अधिकतर जिलों में आंधी और बारिश की की व्यापक गतिविधियाँ देखने को मिलेगी जबकि इसी दौरान कुछ एक दो जगहों पर तेज बारिश और की गतिविधिया भी देखी जा सकती है। उत्तर राजस्थान में यह गतिविधियाँ 6 मई तक देखी जा सकती है जबकि राज्य के बाकि जगहों पर 4 मई के बारिश की गतिवधियों में कमी देखे जाने लगेगी।
उत्तर प्रदेश: आज शाम तक प्रदेश के अधिकतर भागो में बादलो की आवाजाही शुरू होते देखी जाएगी जबकि देर रात या कल शाम से को प्रदेश के लगभग सभी भागो में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली सकती है ये गतिवधियां कुछ समय अंतराल पर 6 मई शाम तक बनी रह सकती है जबकि इसी दौरान कुछ एक दो जगहों पर तेज बारिश की गतिविधिया भी देखी जा सकती है और इस दौरान कुछ एक दो जगहों ओलावृष्टि की गतिविधिया भी देखी जा सकती है।
वैदर एंड क्लाइमेट ऑफ नॉर्थ इंडिया के लिए
सृजन कुमार गुप्ता
एडिटर
No comments:
Post a Comment