Wednesday, October 30, 2019

उत्तर भारत में नया पश्चिमी विक्षोभ व प्रदूषण का खराब स्तर अगले कुछ दिन बरकरार रहने की उम्मीद...

उत्तर भारत के सीमित इलाको में जल्द ही हल्की बारिश होने की सम्भावना है क्योंकि एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत की तरफ बढ़ रहा है।

यह प०वि० 2 नवम्बर तक उत्तर भारत मे प्रवेश करेगी। जिसकी हवाओ से प्रेरित परिसंचरण क्षेत्र पंजाब व उत्तर राजस्थान के आसपास के इलाको पर मौजूद होगा।

चक्रवाती तूफान क्यार अब कमजोर होकर ओमान व यमन के तट के पास बना हुआ है। चक्रवाती तूफान के कारण बादलों का जमावड़ा पिछले कई दिनों से मध्य व उत्तर भारत पर बना हुआ है। आने वाला प०वि० मध्यम दर्जे का है। जिसके कारण पहाड़ी इलाकों पर हल्की से मध्यम बारिश व बर्फबारी होगी। वही मैदानी इलाकों में सीमित जगहों पर हल्की बारिश होगी। प०वि० का ज्यादा असर राजस्थान व पश्चिमी पंजाब पर ज्यादा होने की उम्मीद है  और उत्तर पश्चिमी व मध्य राजस्थान में कई क्षेत्रों  में  2 नवंबर  को हल्की से मध्यम बारिश व ओलावृष्टि देखने को  मिलेगी 

वहीं पंजाब, और हरियाणा के कुछ इलाकों में 2 नवंबर को हल्की व कुछ सीमित इलाकों में मध्यम बारिश की सम्भावना बन सकती है। बाकी जगहों पर कोई भी खास मौसमी गतिविधियां नही होगी। जबकि इन सभी राज्यो में दिन भर बादल की आवाजाही लगी रहेगी। 

बात रही प्रदूषण की तो अभी प्रदूषण का स्तर 3 नवम्बर तक उत्तर भारत के सभी राज्यो में बरकरार रहेगा। जबकि इसमें और भी इजाफा हो सकता है
लेकिन 3 नवम्बर की शाम से प० विo आगे की तरफ निकल जाएगा। जिसके साथ ही पश्चिमी हिमालय क्षेत्र से आने उत्तर पश्चिम ठंडी हवाएं उत्तर भारत पर बने प्रदूषण को उड़ाकर आगे ले जाएगी दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत के अन्य राज्यो को मौजूदा प्रदूषण के खतरनाक स्तर से कुछ राहत मिलते दिखेगी।

संपादक
साहिल  और सृजन 



No comments:

Post a Comment