---------------------------------------------------
पूरे उत्तर भारत में पिछले हफ्ते से कड़ाके की सर्दी पड़ रही साथ ही पहाड़ी राज्यों पर भी इसी दौरान एक के बाद एक सक्रिय पश्चिम विच्छोभ के चलते अच्छी बर्फ़बारी देखने को मिली है और मैदानी इलाको में अच्छी बारिश भी देखने को मिली थी जिसके चलते उत्तर भारत में ठंडी हवाओं के साथ धुंद और कोहरे ने कब्ज़ा कर लिया और जिसकी वजह से उत्तर भारत में दिल्ली एनसीआर समेत कई मैदानी इलाको में जगह कोल्ड डे की स्तिथि दर्ज की गई।
लेकिन हम आपको बताना चाहेंगे की मौसम की परिस्थितियों को देखकर अभी यही अनुमान है की अभी पड़ रही कड़ाके की सर्दी ना केवल जारी रहेगी बल्कि आगे दिनों में यह और यह और प्रचंड होगी, 23 दिसम्बर से उत्तर भारत के पहाड़ी और मैदानी दोनों जगह रात के तापमान गिरवाट होगी जो इस साल के अंत तक जारी सकता है जिसके चलते मैदानी छेत्रों के कई भागो में रात के तापमान में ना केवल जमावट बिंदु मतलब 0० C के आस पास देखने को मिलेगा साथ में कोहरे और ठंडी हवाओं से दिन में भी कोल्ड डे की स्तिथि कई जगहों पर देखने को मिलेगी। जबकि अगले 7 दिनों में मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार को छोड़कर पूरे उत्तर भारत में कही बारिश और पहाड़ो पर बर्फ़बारी की उम्मीद नहीं है।
राज्यवार मौसम पूर्वानुमान:
पंजाब: पूरे पंजाब में कोहरे और ठण्ड का कहर देखने को मिलेगा कोहरे की ऊपरी सतह की होने की ज्यादा उम्मीद है, राजधानी अमृतसर, बटाला, गुरदासपुर, जालंधर, मोगा, पटियाला, लुधियाना, भटिंडा मनसा, संगरूर, होशियारपुर और आसपास के क्षेत्रों में 25 दिसंबर तक कोहरे और धुंध साथ दिन में ठंड की स्तिथि बनी रह सकती है जिससे दिन का तापमान 16०C या उससे से कम दर्ज किए जाने के आसार है जबकि इसी दौरान रात के तापमान में भी कमी आएगी जो 3०C से 6०C तक आने की उम्मीद है और 26 तारीख से रात के तापमान में और कमी आएगी जो गिरकर 0०C से 3० C तक गिर जायेगा और इस साल के अंत तक कुछ जगहों पर पारा माइनस में भी देखा जायेगा।
हरियाणा और दिल्ली / एनसीआर: हरियाणा में कोहरे और ठण्ड का कहर देखने को मिलेगा लेकिन कोहरे की ऊपरी सतह की होने की ज्यादा उम्मीद है, हरियाणा के प्रमुख जगहों जैसे फरीदाबाद, गुड़गांव, मानेसर, पलवल, औरंगाबाद, रेवाड़ी, पटौदी, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, कैथल, चंडीगढ़ और आसपास के क्षेत्रों और दिल्ली / एनसीआर में 25 दिसंबर तक कोहरे और धुंध साथ दिन में ठंड की स्तिथि बनी रह सकती है जिससे दिन का तापमान 16०C या उससे से कम दर्ज किए जाने के आसार है जबकि इसी दौरान रात के तापमान में भी कमी आएगी जो 3०C से 6 ०C तक आने की उम्मीद है और 26 तारीख से रात के तापमान में और कमी आएगी जो गिरकर 0०C से 3० C तक गिर जायेगा और इस साल के अंत तक कुछ जगहों पर पारा माइनस में भी देखा जायेगा।
राजस्थान: मध्य और उत्तर राजस्थान में कोहरे और ठण्ड का कहर देखने को मिलेगा, लेकिन कोहरे की ऊपरी सतह की होने की ज्यादा उम्मीद है, मध्य और उत्तर राजस्थान के प्रमुख जगहों जैसे श्रीगंगानगर, सूरतगढ़, हनुमानगढ़, अजमेर, राजधानी जयपुर, अलवर, बीकानेर सीकर और चूरू और उनके आसपास के क्षेत्रों में 25 दिसंबर तक कोहरे और धुंध के साथ दिन में ठंड की स्तिथि बनी रह सकती है जिससे दिन का तापमान 18०C या उससे से कम दर्ज किए जाने के आसार है जबकि इसी दौरान रात के तापमान में भी कमी आएगी जो 3०C से 7०C तक आने की उम्मीद है और 26 तारीख से रात के तापमान में और कमी आएगी जो गिरकर 0०C से 3० C तक गिर जायेगा और इस साल के अंत तक कुछ जगहों पर पारा माइनस में भी देखा जायेगा। बात करे पश्चिमी और दक्षिण राजस्थान की तो जैसलमेर, उदयपुर, माउंट आबू और जोधपुर जैसी जगहों पर पर भी तापमान में 25 दिसम्बर तक हल्कि गिरावट होगी और 26 तारीख से दिन और रात के तापमान में दोनों में महत्वपूर्ण गिरावट होगी और ये 3०C से 5०C के तक देखी जा सकती है।
उत्तर प्रदेश: पूरे उत्तर प्रदेश में भी कोहरे और ठण्ड का कहर देखने को मिलेगा, लेकिन कोहरे की ऊपरी सतह की होने की ज्यादा उम्मीद है, पूरे राज्य में 25 दिसंबर तक कोहरे और धुंध साथ दिन में ठंड की स्तिथि बनी रह सकती है और राज्य के मध्य ,उत्तर और पश्चिमी भागो में जैसे लखनऊ, कानपुर, उन्नाव , रायबरेली, अयोध्या, सुल्तानपुर, गोंडा, सहारनपुर, बिजनौर, मेरठ, बरेली, मुरादाबाद, रामपुर अलीगढ़, बुलंदशहर और पहाड़ के तलहटी इलाको जैसे बहराइच, पीलीभीत, लखीमपुरखीरी, श्रावस्ती, गोरखपुर, महराजगंज में के साथ दिन में ठंड स्तिथि बनी रह सकती है जिससे दिन का तापमान 18०C या उससे से कम दर्ज किए जाने के आसार है जबकि इसी दौरान रात के तापमान में भी कमी आएगी जो 4 ०C से 8०C तक आने की उम्मीद है और 26 तारीख से रात के तापमान में और कमी आएगी जो गिरकर 2०C से 4०C तक गिर जायेगा और इस साल के अंत तक कुछ जगहों पर पारा 0०C के आसपास भी देखा जायेगा।
साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश की परिस्थितिया भी बनते दिख है जिसका असर प्रदेश के मध्य भागो तक देखि जा सकती है जो 24 की सुबह से देखने को मिलेगी यह बारिश हल्के दर्जे की होगी जिसमे हलकी बारिश या बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है जबकि राज्य के दक्षिणी और पूर्वी भागो जैसे झाँसी, प्रयागराज, मिर्ज़ापुर और वाराणसी में इसी दौरान हल्की मध्यम बारिश देखी जा सकेगी।
पंजाब: पूरे पंजाब में कोहरे और ठण्ड का कहर देखने को मिलेगा कोहरे की ऊपरी सतह की होने की ज्यादा उम्मीद है, राजधानी अमृतसर, बटाला, गुरदासपुर, जालंधर, मोगा, पटियाला, लुधियाना, भटिंडा मनसा, संगरूर, होशियारपुर और आसपास के क्षेत्रों में 25 दिसंबर तक कोहरे और धुंध साथ दिन में ठंड की स्तिथि बनी रह सकती है जिससे दिन का तापमान 16०C या उससे से कम दर्ज किए जाने के आसार है जबकि इसी दौरान रात के तापमान में भी कमी आएगी जो 3०C से 6०C तक आने की उम्मीद है और 26 तारीख से रात के तापमान में और कमी आएगी जो गिरकर 0०C से 3० C तक गिर जायेगा और इस साल के अंत तक कुछ जगहों पर पारा माइनस में भी देखा जायेगा।
हरियाणा और दिल्ली / एनसीआर: हरियाणा में कोहरे और ठण्ड का कहर देखने को मिलेगा लेकिन कोहरे की ऊपरी सतह की होने की ज्यादा उम्मीद है, हरियाणा के प्रमुख जगहों जैसे फरीदाबाद, गुड़गांव, मानेसर, पलवल, औरंगाबाद, रेवाड़ी, पटौदी, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, कैथल, चंडीगढ़ और आसपास के क्षेत्रों और दिल्ली / एनसीआर में 25 दिसंबर तक कोहरे और धुंध साथ दिन में ठंड की स्तिथि बनी रह सकती है जिससे दिन का तापमान 16०C या उससे से कम दर्ज किए जाने के आसार है जबकि इसी दौरान रात के तापमान में भी कमी आएगी जो 3०C से 6 ०C तक आने की उम्मीद है और 26 तारीख से रात के तापमान में और कमी आएगी जो गिरकर 0०C से 3० C तक गिर जायेगा और इस साल के अंत तक कुछ जगहों पर पारा माइनस में भी देखा जायेगा।
उत्तर प्रदेश: पूरे उत्तर प्रदेश में भी कोहरे और ठण्ड का कहर देखने को मिलेगा, लेकिन कोहरे की ऊपरी सतह की होने की ज्यादा उम्मीद है, पूरे राज्य में 25 दिसंबर तक कोहरे और धुंध साथ दिन में ठंड की स्तिथि बनी रह सकती है और राज्य के मध्य ,उत्तर और पश्चिमी भागो में जैसे लखनऊ, कानपुर, उन्नाव , रायबरेली, अयोध्या, सुल्तानपुर, गोंडा, सहारनपुर, बिजनौर, मेरठ, बरेली, मुरादाबाद, रामपुर अलीगढ़, बुलंदशहर और पहाड़ के तलहटी इलाको जैसे बहराइच, पीलीभीत, लखीमपुरखीरी, श्रावस्ती, गोरखपुर, महराजगंज में के साथ दिन में ठंड स्तिथि बनी रह सकती है जिससे दिन का तापमान 18०C या उससे से कम दर्ज किए जाने के आसार है जबकि इसी दौरान रात के तापमान में भी कमी आएगी जो 4 ०C से 8०C तक आने की उम्मीद है और 26 तारीख से रात के तापमान में और कमी आएगी जो गिरकर 2०C से 4०C तक गिर जायेगा और इस साल के अंत तक कुछ जगहों पर पारा 0०C के आसपास भी देखा जायेगा।
साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश की परिस्थितिया भी बनते दिख है जिसका असर प्रदेश के मध्य भागो तक देखि जा सकती है जो 24 की सुबह से देखने को मिलेगी यह बारिश हल्के दर्जे की होगी जिसमे हलकी बारिश या बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है जबकि राज्य के दक्षिणी और पूर्वी भागो जैसे झाँसी, प्रयागराज, मिर्ज़ापुर और वाराणसी में इसी दौरान हल्की मध्यम बारिश देखी जा सकेगी।
जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड: इन सभी पर्वतीय राज्यों में कम से कम अगले 7 दिनों में बारिश और बर्फ़बारी की कोई सम्भावना नहीं है लेकिन इसी दौरान आसमान साफ़ रहने की वजह से रात के तापमान में कमी भी देखी जा सकती है और 26 तारीख से साल के अंत तक तापमान में और कमी आएगी और अधिकतर जगह प्रचंड ठण्ड देखने को मिल सकती है
वैदर एंड क्लाइमेट ऑफ नॉर्थ इंडिया के लिए
सृजन कुमार गुप्ता
एडिटर
No comments:
Post a Comment