मौसम पूर्वानुमान :-
पिछले दो दिनों से उत्तर भारत में कई जगहों पर तेज धूप के साथ मौसम खुशनुमाऔर शुष्क बना हुआ है, लेकिन जल्द ही इस मौसम में कल से बड़ा बदलाव देखा जायेगा, जिसकी वजह एक सक्रिय पश्चिमी विश्चोभ है जो अभी उत्तरी पाकिस्तान पर बना हुआ है और कल उत्तर भारत में पहुंच जायेगा जिसकी वजह से मध्य राजस्थान में एक चक्रवाती हवाओ का केंद्र विकसित होगा, जिसके प्रभाव से जम्मू कश्मीर, लद्दाख समेत हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड राज्य की पहड़ियो पर आज शाम से 13 जनवरी की रात तक मध्यम से भारी बर्फ़बारी देखने को मिलेगी जबकि इन राज्यों के मैदानी इलाको मध्यम दर्जे की बारिश और ओलावृष्टि की उम्मीद है।
बात करे उत्तर भारत के मैंदानी इलाको की तो पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी व उत्तर-पूर्व राजस्थान के भागो और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज रात से बादलो का आना शुरू हो जायेगा और कल सुबह से हवाओ की गति में तेजी के साथ इन जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के होने सम्भावना है जबकि पृथक जगहों पर तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी देखी जा सकती है।
14 जनवरी से सभी मैदानी व पहाड़ी इलाको में मौसम साफ हो जायेगा लेकिन 15 जनवरी की रात से एक और पश्चिमी विस्कोभ और पूर्वी व पश्चिमी हवाओ का संगम बन रहा है जिससे उत्तर भारत के सभी पहाड़ी राज्यों में 15 की रात से 17 तक भीषण बर्फ़बारी का दौर लायेगा साथ है मैदानी राज्यो पंजाब, हरियाणा, मध्य और पूर्वी राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश का दौर बनता दिख रहा है और जिसकी गतिविधि 15 की रात से 17 जनवरी की सुबह तक बनी रह सकती है।
अभी के मौसमी मॉडल्स को देख कर यही लग रहा की उत्तर भारत में जनवरी के बाकि दिनों में भी थोड़े-थोड़े अंतराल पर बारिश व बर्फ़बारी की गतिविधिया जारी रहेगी जिसकी खबर हम आपको समय समय पर देते रहेंगे।
सभी पाठको को लोहड़ी, पोंगल व मकर सक्रांति की हार्दिक ही सुभकामना।
वैदर एंड क्लाइमेट ऑफ़ नार्थ इंडिया के लिए
सृजन गुप्ता
सृजन गुप्ता