मौसम पूर्वानुमान :- 5 मार्च , सुंबह
कल दोपहर से ही राजस्थान हरियाणा , उत्तर प्रदेश , दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई मैदानी और पहाड़ी इलाको बारिश की गतिविधिया देखी गयी है जिसका कारण एक बहुत शक्तिशाली सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ जो आज से उत्तर भारत के लगभग सभी मैदानी इलाको को प्रभावित करेगा और आज शाम तक बारिश गतिविधियां काफी बढ़ जाएँगी जोकि बादलो की आवाजाही के बीच 7 मार्च की सुबह तक बना रहेगा। तो वहीं उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में भी आज से बारिश और बर्फ़बारी का दौर आज से शुरू होकर अगले तीन दिनों तक बना रहेगा ।
लद्दाख, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में लगभग सभी जगहों पर मध्यम से भारी बारिश होगी। कुछ जगहों पर बहुतभारी बारिश भी संभव है। चारो राज्यो के ऊंचे हिमालय क्षेत्रों में भारी से अति भारी बर्फबारी होगी।
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में इस दौरान मध्यम जारी रहेगी जबकि कई जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है । इन राज्यो में दिन के समय तापमान घटने से ठंड बढ़ सकती है जोकि मार्च के महीने में भी आपको वापस से ठंड का एहसास करा सकता है
जबकि इसी दौरान कुछ इलाको में मेघगर्जना के साथ ओलावृष्टि की परिस्थितिया भी बन सकती है।
जबकि इसी दौरान कुछ इलाको में मेघगर्जना के साथ ओलावृष्टि की परिस्थितिया भी बन सकती है।
8 मार्च को प०वि० आगे निकल जाएगा जिससे उत्तर भारत मे मौसम साफ हो जाएगा।
लेकिन 11 मार्च को एक बार फिर प०वि० आता दिख रहा है , जिससे बारिश की उत्तर भारत में बारिश गतिविधिया एक बार फिर से देखी जाएँगी।
वैदर एंड क्लाइमेट ऑफ़ नार्थ इंडिया के लिए
सृजन गुप्ता
No comments:
Post a Comment