Wednesday, February 12, 2020

उत्तर भारत के मैदानी इलाको में वैलेंटाइन डे के दिन तेज हवा के साथ तेज धूप से दिन रहेगा गर्म जबकि कल 13 फरवरी से अधिकतर भागो में तेज हवा के साथ दिन के तापमान में होगी बढ़ोतरी ।

मौसम पूर्वानुमान :-  

अब हम सर्द ऋतु के आखिरी दिनों में आ गए जब दिन और रात के तापमान में हल्की हल्की बढ़ोतरी देखने को मिलती है लेकिन अबकी बार फरवरी के महीने के आने के बाद भी सर्दी से ज्यादा राहत देखने को नहीं मिली और दिन और रात के तापमान में सामान्य से नीचे बने रहे जिसकी वजह उत्तर भारत में  उत्तर-पश्चिम की तरफ से  पहाड़ो की तरफ से  लगातार आने वाले ठंडी हवायें है जो इस महीने  किसी भी सक्रिय पश्चिमी विश्चोभ के ना होने से लगातार उत्तर भारत की तरफ बहती रही।

लेकिन कल  13 फरवरी से उत्तर भारत के मैदानी इलाको में बदलाव देखे जाने लगेगा और दिन और रात दोनों के तापमान में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी देखी जाएगी साथ ही तेज हवायें दिन को सुहावना बनाये रखने में मदत करेगी, जबकि 14 फरवरी को ये हवायें और तेज हो जायेंगी लेकिन दिन का तापमान थोड़ा ऊपर ही बना रहेगा और दिन सुहावना और रात में हल्की ठंडक देखी जाएँगी।  इस मौसमी परिस्थिति में बदलाव का जिम्मेदार एक सक्रिय पश्चिमी विश्चोभ है जोकि आज शाम से ही  उत्तरी अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत के कश्मीर और लद्दाख और हिमाचल के ऊपरी भागो को प्रभावित करना शुरू कर दिया है जिससे इन भागो में आज शाम से हल्की से मध्यम बर्फ़बारी होने की उम्मीद है जो 14 फरवरी की सुबह तक जारी रह सकती है।



15 फरवरी को पश्चिमी विश्चोभ के आगे निकल जाने से पहाड़ो की तरफ से एक बार फिर ठंडी हवाएं आने लगेंगी जिससे तापमान में फिर हल्की गिरावट देखी जा सकती है लेकिन इसके मौसम में ठंडक अब उतनी नहीं देखी जाएगी जितनी अभी देखने को मिल रही है और अगले एक हफ्ते तक मौसम के शुष्क ही बने रहने के आसार बने रहेंगे।


वैदर एंड क्लाइमेट ऑफ़ नार्थ इंडिया के लिए

सृजन गुप्ता