मौसम पूर्वानुमान :-
अब हम सर्द ऋतु के आखिरी दिनों में आ गए जब दिन और रात के तापमान में हल्की हल्की बढ़ोतरी देखने को मिलती है लेकिन अबकी बार फरवरी के महीने के आने के बाद भी सर्दी से ज्यादा राहत देखने को नहीं मिली और दिन और रात के तापमान में सामान्य से नीचे बने रहे जिसकी वजह उत्तर भारत में उत्तर-पश्चिम की तरफ से पहाड़ो की तरफ से लगातार आने वाले ठंडी हवायें है जो इस महीने किसी भी सक्रिय पश्चिमी विश्चोभ के ना होने से लगातार उत्तर भारत की तरफ बहती रही।
लेकिन कल 13 फरवरी से उत्तर भारत के मैदानी इलाको में बदलाव देखे जाने लगेगा और दिन और रात दोनों के तापमान में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी देखी जाएगी साथ ही तेज हवायें दिन को सुहावना बनाये रखने में मदत करेगी, जबकि 14 फरवरी को ये हवायें और तेज हो जायेंगी लेकिन दिन का तापमान थोड़ा ऊपर ही बना रहेगा और दिन सुहावना और रात में हल्की ठंडक देखी जाएँगी। इस मौसमी परिस्थिति में बदलाव का जिम्मेदार एक सक्रिय पश्चिमी विश्चोभ है जोकि आज शाम से ही उत्तरी अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत के कश्मीर और लद्दाख और हिमाचल के ऊपरी भागो को प्रभावित करना शुरू कर दिया है जिससे इन भागो में आज शाम से हल्की से मध्यम बर्फ़बारी होने की उम्मीद है जो 14 फरवरी की सुबह तक जारी रह सकती है।
15 फरवरी को पश्चिमी विश्चोभ के आगे निकल जाने से पहाड़ो की तरफ से एक बार फिर ठंडी हवाएं आने लगेंगी जिससे तापमान में फिर हल्की गिरावट देखी जा सकती है लेकिन इसके मौसम में ठंडक अब उतनी नहीं देखी जाएगी जितनी अभी देखने को मिल रही है और अगले एक हफ्ते तक मौसम के शुष्क ही बने रहने के आसार बने रहेंगे।
वैदर एंड क्लाइमेट ऑफ़ नार्थ इंडिया के लिए
सृजन गुप्ता
Regular Weather updates & analysis and forecast for North Indian States
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
उत्तर भारत में 6 मई तक पश्चिमी विश्चोभ देते रहेंगे आंधी और बारिश की गतिविधिया, मार्च और अप्रैल सामान्य से ठण्डे होने के के बाद मई महीने के पहले हफ्ते में भी लू से नहीं होगा सामना।
मौसम पूर्वानुमान - 3 मई 2020 ---------------------------------------- हम मई महीने में प्रवेश कर चुके जब सामान्यता उत्तर भारत म...

-
मौसम पूर्वानुमान - 26 मार्च 2020 ---------------------------------------- उत्तर भारत के मौसम में फिर से एक बड़ा बदलाव देखने को मि...
-
An unusually strong trough has formed over North Arabian Sea extending to parts of Gujarat & Rajasthan of India & North part of Paki...
-
Temperature (in O C ) in North Indian States as on 25.10.2019 -Morning Update Sl No. Name of City Maximim Minimum Rain upto ...
No comments:
Post a Comment