मौसम पूर्वानुमान - 10 मार्च 2020
----------------------------------------
----------------------------------------
सभी पाठको को वैदर एंड क्लाइमेट ऑफ़ नार्थ इंडिया की तरफ से को होली की हार्दिक सुभकामनाए।
उत्तर पिछले कुछ दिन पहले हुई व्यापक बारिश के बाद पिछले 3 दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है, लेकिन आज उत्तरी अफगानिस्तान और पाकिस्तान के इलाको पर एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ पहुंच गया है।इस सिस्टम के प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित हुआ है, इसके प्रभाव से आज रात से ही आज राजस्थान के कई इलाको में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है, जबकि यह प्रणाली आज देर रात तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भागो को प्रभावित करने लगेगा।
जबकि कल 11 मार्च की शाम तक इन गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी जायेंगी और पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित उत्तर पश्चिमी राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी अधिकतर जगह बादलो के बीच हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जाएँगी। बारिश की इन गतिविधियों के चलते अगले 4 दिनों तक दिन के तापमान नीचे ही बने रहेंगे और तापमानं बढ़ने के लिए हमें कम से कम 16 मार्च तक इंतजार करना पड़ेगा जब पश्चिमी विस्कोभ चले जायेंगे और लम्बे शुष्क मौसम का आगाज हो सकता है जिसके साथ ही दिन और रात दोनों के तापमान में उत्तर भारत के अधिकतर इलाको में बढ़ोतरी देखी जाएगी।
साथ में ही उत्तर भारत के पहाड़ी इलाको, जम्मू एंड कश्मीर, लद्दाख , हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी कल शाम से बारिश और बर्फ़बारी का एक लम्बा दौर शुरू होने वाला है जोकि कल से शुरू होकर अगले 4 -5 दिन तक जारी रह सकता है। पहाड़ी राज्यों में 2500 मीटर या उससे ऊँचाई वाले इलाको में बर्फबारी का अनुमान है।
राज्यवार मौसम पूर्वानुमान:
पंजाब: पूरे पंजाब के मुख्यत जगहों पर (पंजाब के प्रमुख जगहों राजधानी अमृतसर, बटाला, गुरदासपुर, जालंधर, मोगा, पटियाला, लुधियाना, भटिंडा मनसा, संगरूर, होशियारपुर और आसपास के क्षेत्रों ) में कल सुबह से ही हल्की से मध्यम वर्षा की गतिविधिया देखने को मिलेंगी जो की पूरे दिन तक बनी रह सकती है जबकि इसी दौरान कुछ एक दो जगहों पर तेज बारिश और ओलावृष्टि की गतिविधिया भी देखी जा सकती है। दक्षिण पश्चिम पंजाब के कुछ हिस्सों,अबोहर और मलौट जैसी जगहों पर इस आगामी प्रणाली से हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, हालांकि एक या दो अलग-थलग जगहों पर गरज के साथ तेज वर्षा और ओलावृष्टि की गतिविधियों को नकारा नहीं जा सकता है। जबकि 12 और 13 मार्च को भी राज्य में बादलो की आवाजाही लगी रहेगी और हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है लेकिन इसका असर राज्य के उत्तरी इलाको में ही ज्यादा रहेगा जबकि बाकि जगहों पर ये गतिवधियां कम देखी जाएँगी।
हरियाणा और दिल्ली / एनसीआर: हरियाणा के मुख्यत जगहों पर (हरियाणा के प्रमुख जगहों जैसे फरीदाबाद, गुड़गांव, मानेसर, पलवल, औरंगाबाद, रेवाड़ी, पटौदी, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, कैथल, चंडीगढ़ और आसपास के क्षेत्रों ) और दिल्ली / एनसीआर में आज रात से बादल आ जायेंगे और कुछ छिट्पुट जगहों पर हल्की बारिश व बूंदबांदी देखी जा सकती है जबकि कल सुबह 11 मार्च से बारिश की गतिविधियों में इजाफा देखा जायेगा, जबकि कल शाम तक गतिविधिया व्यापक हो जाएँगी और कई इलाको में तेज बारिश भी देखी जा सकती है और इस दौरान कुछ एक दो जगहों ओलावृष्टि की गतिविधिया भी देखी जा सकती है। इस दौरान इस प्रणाली का असर उत्तर हरियाणा में राज्य के दक्षिण इलाको से ज्यादा होगा और सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, कैथल और चंडीगढ़ में मध्यम से भारी बारिश होगी देखी जा सकती है। जबकि 12 और 13 मार्च को भी हरियाणा और दिल्ली / एनसीआर में बादलो की आवाजाही लगी रहेगी और हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है लेकिन इसका असर हरियाणा राज्य के उत्तरी इलाको में ही ज्यादा रहेगा जबकि बाकि जगहों पर ये गतिवधियां कम देखी जाएँगी।
राजस्थान: मध्य और उत्तर राजस्थान (श्रीगंगानगर, सूरतगढ़, हनुमानगढ़, अजमेर, राजधानी जयपुर, अलवर, बीकानेर सीकर और चूरू और उनके आसपास के क्षेत्रों जैसे प्रमुख जगहों ) में आज रात से ही हल्की से मध्यम वर्षा की गतिविधिया देखने को मिलेंगी जो कल सुबह तक बनी रह सकती है जबकि इसी दौरान कुछ एक दो जगहों पर तेज बारिश और की गतिविधिया भी देखी जा सकती है। बात करे पश्चिमी और दक्षिण राजस्थान की तो जैसलमेर, उदयपुर, माउंट आबू और जोधपुर जैसी जगहों पर इस प्रणाली से हल्की वर्षा होने की ही संभावना है। जबकि कल शाम 11 मार्च के बाद पूरे राजस्थान में मौसम साफ होता दिखेगा।
उत्तर प्रदेश: इस प्रणाली का असर पूरे उत्तर प्रदेश में देखा जायेगा जहाँ आज रात और कल सुबह से बादलो की गतिविधिया देखि जाएँगी और पश्चिम उत्तर प्रदेश में आज रात से ही कुछ जगहों पर बारिश की गतिवधियां देखी जाएँगी कल 11 मार्च को दिन बढ़ने के साथ बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी और कल शाम तक गतिविधिया व्यापक हो जाएँगी और कई इलाको में मध्यम तेज बारिश देखी जा सकती है और जिसका असर 13 मार्च की रात तक बना रहेगा और इसी दौरान अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा जबकि कुछ एक दो जगहों पर ओलावृष्टि की गतिविधिया भी देखी जा सकती है। इस प्रणाली का असर राज्य के उत्तर और पश्चिमी के इलाको जैसे शामली, सहारनपुर, बिजनौर, मेरठ, बरेली, मुरादाबाद, रामपुर अलीगढ़, बुलंदशहर और पहाड़ के तलहटी इलाको जैसे बहराइच, पीलीभीत, लखीमपुरखीरी, श्रावस्ती, गोरखपुर, महराजगंज में राज्य के ज्यादा होगा। जबकि राज्य के मध्य और पूर्वी भागो जैसे राजधानी लखनऊ, कानपुर हरदोई, उन्नाव, गोंडा, झाँसी, प्रयागराज, मिर्ज़ापुर और वाराणसी में कल सुबह से हल्की से मध्यम बारिश देखी जा सकती है जबकि यह गतिवधियां 12 मार्च को थोड़ी कम होकर अगले दिन 13 मार्च को एक बार फिर 13 की शाम तक इसका असर फिर देखा जायेगा लेकिन हिमलाय के तलहटी इलाको में जैसे बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा बस्ती और गोरखपुर में इसका असर ज्यादा रहेगा।
जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड: यह प्रणाली सभी चार हिमालयी क्षेत्रों को प्रभावित करेगा, आज शाम से ही ऊँची पहाड़ी इलाको में कुछ जगह हिमपात की गतिविधिया देेेेखी जाएंगी जबकि कल शाम से यह गतिविधिया व्यापक हो जाएँगी कल सुबह से 14 मार्च की रात तक चारो क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश / बर्फबारी के साथ कुछ जगहों भारी से बहुत भारी बारिश/बर्फ़बारी के आसार हैं। इस अवधि के दौरान 2000 मीटर या उससे कम ऊंचाई वाले इलाको में इस अवधि के रुक रुक कर 14 मार्च तक जम्मू, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के मैदानी इलाको में मध्यम से भारी बारिश और कश्मीर के श्रीनगर और बाकि मैदानी और पहाड़ी इलाको, धर्मशाला और शिमला, मसूरी, नैनीताल, पिथौरागढ़ जैसे प्रमुख जगहों पर मध्यम से भारी बारिश और ओलावृष्टि होने की प्रबल संभावना है। इसका असर उत्तराखंड में बाकि मुकाबले ज्यादा रहने की उम्मीद है और देहरादून, हरिद्वार ,हल्द्वानी और रुद्रपुर जैसे मैदानी इलाको कल सुबह से सुबह से 14 मार्च की सुबह तक रुक-रुक के कई बार मध्यम बारिश संभावना है साथ ही कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की गतिविधिया भी मिलेंगी। पहाड़ी इलाके जो 2500 मीटर या उससे ऊपर है जैसे लद्दाख, स्पीति, मनाली, नारकंडा, केदारनाथ, बद्रीनाथ, औली, गुलमर्ग वहां इस दौरान मध्यम से बहुत भारी हिमपात देखी जाएगी।
वैदर एंड क्लाइमेट ऑफ नॉर्थ इंडिया के लिए
सृजन कुमार गुप्ता
एडिटर
No comments:
Post a Comment